सुजानगंज,जौनपुर। क्षेत्र के गोल्हनामऊ गांव में एक तीस वर्षीय महिला ने पंखे से फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम सभा निवासी इंद्रेश सिंह /प्रिंस सिंह पत्नी प्रिया सिंह उम्र 30 वर्ष आज सुबह नहा धोकर पूजा करने के पश्चात रूम में जाकर अंदर से दरवाजा बंद करके पंखे से लटक कर फांसी लगा ली। चाय पीने को लेकर परिवार जन खोजते हुए रुम तक गये तो दरवाजा बंद मिला। खिड़की से देखने पर पंखे से महिला लटकी दिखी। पड़ोसी लोगों को सूचना देते हुए थाना पुलिस को सूचना दी गयी। गांव वालों तथा पुलिस के सामने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। मृतका की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी जिनकी एक वर्ष की बच्ची भी है ऐसी घटना से घर परिवार के साथ पूरा क्षेत्र गम में है। फोरेंशिक टीम के प्रभारी सुभाष सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर शव की जांच पड़ताल किए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)