जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर गांव में पेंटिंग का काम कर रविवार की रात लौट रहा एक युवक काशीनाथ सरोज संदिग्ध रूप से छर्रा लगने से घायल हो गया उसके पैर में चोटें आई हैं और गोली लगने की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना धर्मापुर बाजार से लगभग 500 मीटर पहले रास्ते में हुई। घायल काशीनाथ सरोज ने बताया कि उन्हें पीछे से एक धमाके की आवाज सुनाई दी और वह गिर गए। उनके पैर के घुटनों के नीचे 8-10 जगहों पर चोटें आई हैं।
सूचना मिलने पर सीओ रजत कुमार और गौराबादशाहपुर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव जिला अस्पताल पहुंचे और घायल से पूछताछ की। सीओ केराकत अजीत कुमार रजक ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि युवक को गोली लगी है या नहीं अभी रिपोर्ट नही मिली है फिलहाल थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि तहरीर मिली है गोली की कोई ऐसी बात तहरीर में नहीं दी गई है उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।