![]() |
ज्योति कृष्णा जायसवाल |
केराकत (जौनपुर)। जौनपुर के केराकत नगर पंचायत की अध्यक्ष ज्योति कृष्णा जायसवाल को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। इस मामले में पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अध्यक्ष ज्योति जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए पत्र में बताया कि उन्हें और उनके सुरक्षा गार्ड रामनारायण को एक मोबाइल नंबर से लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। कॉल करने वाले व्यक्ति ने घर आकर गोली मारने की धमकी दी है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने 25 सितंबर 2025 को ही केराकत कोतवाली के कस्बा इंचार्ज को लिखित सूचना दी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। धमकी के बाद से वह और उनका सुरक्षा कर्मी भयभीत हैं और अपनी जान को खतरा महसूस कर रहे हैं।
अध्यक्ष ने पुलिस से अनुरोध किया है कि धमकी देने वाले मोबाइल नंबर को ट्रेस कर आरोपी की पहचान की जाए और नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने अपनी और अपने सुरक्षा गार्ड की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार, 13 अक्टूबर 2025 को एसएचओ केराकत को इस संबंध में एफआईआर दर्ज करने के लिए पुनः प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसके अनुक्रम मैं मुक़दमा पंजीकृत किया गया।