जौनपुर। शहर कोतवाली अंतर्गत रासमंडल मोहल्ला निवासी शुक्रवार से गायब 32 वर्षीय नितिन जायसवाल का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। उसकी मां कलावती देवी पत्नी स्व. प्रेमचंद जायसवाल कोतवाली में शनिवार को सूचना देकर पांच युवकों पर घर आकर उसे जुआ खेलने के लिए साथ ले जाकर गायब देने का आरोप लगाया है। पुलिस अपहरण का केस दर्ज कर तहकीकात में जुटी है। उधर, चर्चा है कि जफराबाद थाना क्षेत्र के जमैथा स्थित अखड़ो घाट पर पुलिस की छापेमारी के दौरान वह गोमती नदी में कूदने के बाद गायब हो गया।
कलावती देवी ने तहरीर दी कि मेरा पुत्र नितिन जायसवाल जुआ खेलने का आदी है। आरोप लगाया कि गत शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के ही ढालगर टोला मोहल्ला निवासी आकाश गोस्वामी अपने दोस्तों मनीष सिंह, संतलाल पहलवान, गुड्डू बिंद व लाल बाबू के साथ घर आया। नितिन को जुआ खेलने के लिए साथ लेकर चला गया। कलावती देवी ने आशंका जताई कि पांचों आरोपितों ने उसे कहीं गायब कर दिया। स्वजन के अनुसार उसके पास डेढ़ लाख रुपये थे। पुलिस अपहरण का केस दर्ज कर तहकीकात कर रही है।
बता दें, जफराबाद थाना के क्राइम ब्रांच प्रभारी रामाश्रय राय को शुक्रवार की शाम सुराग मिला कि क्षेत्र के जमैथा गांव स्थित अखड़ो घाट पर नदी किनारे बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है। उन्होंने मय फोर्स घेराबंदी की तो जुआरियों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने सात जुआरियों को पकड़ लिया। जामा तलाशी व फड़ से 78300 रुपये व ताश की गड्डी व नौ बाइक बरामद हुई। शेष जुआरी फरार हो गए। चर्चा है कि पुलिस से बचने के लिए नितिन जायसवाल नदी में कूदने के बाद लापता हो गया। वहीं, पुलिस का कहना है कि छानबीन में पता चला कि छापेमारी के बाद मौके से आठ जुआरी नाव से भागने लगे। उन्हीं में से एक नितिन जायसवाल नाव से नदी में कूद गया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस बारे में पूछने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने कहा कि नितिन जायसवाल के लापता होने के मामले में अपहरण का केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है। विवेचना सिपाह पुलिस चौकी इंचार्ज आलोक त्रिपाठी को दी गई है। नामजद सभी पांच आरोपित घर से भागे हुए हैं। उनकी तलाश की जा रही है। जुआरियों की गिरफ्तारी से संबंधित मुकदमा जफराबाद थाने में दर्ज है। कुछ को फरार होना दर्शाया गया है। दोनों की विवेचना साथ चल रही है। जब तक नितिन जायसवाल का पता नहीं चलता या आरोपित पकड़े नहीं जाते हैं, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता।