Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : बाइक बनी आग का गोला, बाल-बाल बचा युवक, बाइक जलकर हुई खाक

मुंगरा बादशाहपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर स्थित कटरा मार्ग पर गौरी डेरी के पास मंगलवार सुबह एक हादसे में बाइक पलटते ही आग का गोला बन गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नगर के अंजही मोहल्ला निवासी प्रदीप केसरवानी सुबह करीब आठ बजे दूध लेने गौरी डेरी गए थे। दूध लेकर लौटते समय जैसे ही उन्होंने बाइक स्टार्ट की, सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक पलट गई और देखते ही देखते उसमें आग भड़क उठी। आग इतनी तेज थी कि पलभर में पूरी बाइक आग के गोले में तब्दील हो गई। आसपास के लोगों ने पानी डालकर और रेत फेंककर किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी। हादसे में प्रदीप केसरवानी हल्के रूप से झुलस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने प्राथमिक उपचार दिलाया। बाइक में आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पेट्रोल लीकेज के दौरान शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की संभावना लोगो द्वारा जताई जा रही है।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)