जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा क्षेत्र के ग्राम मल्हनी गांव निवासी बीएलओ ने जिला गोंडा के जैतपुर माझा में ड्यूटी के दौरान जहर खा लिया है। सहायक अध्यापक विपिन यादव ने अस्पताल में इलाज के दौरान मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर तरबगंज एसडीएम व नवाबगंज बीडीओ और लेखपाल पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है। आगे उन्होंने कहा कि इसी परेशानी के कारण उन्होंने जहर खा लिया। हालांकि जहर खाने के बाद अचेत होकर गिरे बीएलओ को वहां मौजूद लोगों ने गोंडा मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां हालत बिगड़ने पर इलाज के लिए लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज ट्रॉमा सेंटर उन्हें भेज दिया गया है। बीएलओ विपिन के जहर खाने के इस मामले में गोंडा की जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने पारिवारिक कारणों से परेशान होकर जहर खाना बताया है। हालांकि, विपिन यादव ने अपने बयान में काम को लेकर प्रेशर बनाने का आरोप लगाया है। फिलहाल उनका उपचार चल रहा है।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)

