जौनपुर। प्रणवम् स्कूल ऑफ चिल्ड्रेन आर्ट्स सुजानगंज में “प्रियंका स्वाद महोत्सव” का भव्य एवं आकर्षक आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने अत्यधिक उत्साह और उल्लास के साथ प्रतिभाग किया। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में स्वस्थ भोजन के प्रति जागरूकता,स्वच्छता,रचनात्मकता और टीम भावना का विकास करना रहा। महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कक्षाओं द्वारा पौष्टिक नाश्तों के सुंदर एवं व्यवस्थित स्टॉल लगाए गए,जिनमें फ्रूट सलाद,सैंडविच, भेलपुरी,कॉर्न सलाद,वेज रोल,छोला चाट,पास्ता,दहीबड़े,रसगुल्ले सहित स्वादिष्ट दक्षिण भारतीय व्यंजनों ने सभी आगंतुकों को आकर्षित किया। विद्यार्थियों ने स्वाद के साथ-साथ स्टॉल सजावट और स्वच्छता में अनुशासन एवं कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया।
महोत्सव का शुभारंभ वित्तविहीन शिक्षक संघ के अध्यक्ष अखिलेश सिंह व मुरारी सिंह,सुशील मिश्रा, श्यामशंकर उपाध्याय,द्वारा दीप प्रज्वलित तथा छोटे बच्चों द्वारा फीता काटकर किया गया।विद्यालय के प्रबंधक एवं जिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर के जिलाध्यक्ष डॉ.प्रमोद कुमार सिंह ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मनिर्भरता,नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास को मज़बूती प्रदान करते हैं। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिल्जा प्रमोद ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “प्रियंका स्वाद महोत्सव” स्वाद के साथ सीख और आनंद का अनूठा संगम सिद्ध हुआ है।
निर्णायक मंडल द्वारा मूल्यांकन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ स्वाद,सर्वश्रेष्ठ स्टॉल सजावट एवं सर्वश्रेष्ठ स्वच्छता श्रेणी में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। अभिभावकों एवं आगंतुकों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु उत्कृष्ट और प्रेरणादायक पहल बताया।
अंत में आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय परिवार ने मुख्य अतिथि सहित सभी आगंतुकों,अध्यापकों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और आगे भी ऐसे रचनात्मक आयोजनों की निरंतरता का संकल्प लिया। यह महोत्सव दिव्या तिवारी और प्रियंका सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ।इस अवसर पर विजयशंकर दूबे,पंकजसिंह,पंकजमणि तिवारी,शीतल मिश्रा,आकांक्षा मिश्रा,अर्चना सिंह,प्रतिभा यादव,रेनू तिवारी,साक्षी तिवारी,निशाबानो किरन दूबे,निशा मौर्य,आदि लोग उपस्थित रहे।


