जौनपुर। बहू ने ससुर को पीटकर घायल कर दिया। घटना गत 23 नवंबर की है। थाना बरसठी अन्र्तगत ग्राम बारीगांव निवासी सभाजीत यादव ट्रैक्टर से खेत की जुताई करा रहे थे, तभी उनकी बड़ी बहू राजकुमारी और बेटा मनोज कुल्हाड़ी और लाठी लेकर गालियां देते हुए सभाजीत पर टूट पड़े। मारपीट कर उन्हे घायल कर दिया। ट्रैक्टर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना का कारण जमीन से संबंधित विवाद राजस्व एवं दीवानी न्यायालयों में चल रहा है। घटना की सूचना थाना प्रभारी बरसठी को दी गयी। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा अन्र्तगत मुकदमा पंजीकृत करके सभाजीत को चिकित्सकीय परीक्षण हेतु भेज दिया है।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)

