जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार के निकट खड़े ट्रैक्टर में ट्रेलर ने मारी टक्कर ट्रैक्टर चालक समेत दो की मौत। यह दुर्घटना मंगलवार रात्रि लगभग 12:30 बजे की है। सुजानगंज थाना क्षेत्र के साड़ी कला गांव निवासी विनोद कुमार उपाध्याय अपने ट्रैक्टर पर गांव से ही पूवाल लादकर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम कंधरपुर के लिए आ रहे थे। पूवाल खरीदने गए कंधरपुर गांव निवासी बेचू राम सरोज 55 वर्ष और इस ट्रैक्टर पर उनका लड़का जितेंद्र सरोज उम्र लगभग 30 वर्ष सवार होकर घर वापस लौट रहे थे। फतेहगंज बाजार के पास ट्रैक्टर रोककर चालक विनोद कुमार उपाध्याय उम्र लगभग 55 वर्ष पहिया चेक कर रहे थे। उनके साथ बेचू सरोज भी खड़े होकर देख रहे थे। जौनपुर की तरफ से जा रहे ट्रेलर ने जाकर धक्का मार दिया। धक्का इतना जबरदस्त था कि तीनों फुटबॉल की तरह उछल गए। रात्रि लगभग 12:30 बजे घटित घटना के बाद काफी देर तक तीनों सड़क के किनारे पड़े हुए थे। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ट्रेलर को चालक सहित अपने कब्जे में ले लिया है। तीनों घायलों को पुलिस द्वारा तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने विनोद और बेचू सरोज को मृत घोषित कर दिया। बेचू सरोज के पुत्र जितेंद्र सरोज को गंभीर अवस्था में देखकर ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। दूसरी तरफ पुलिस ने ट्रैक्टर चालक बेचू की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)

