Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS खेल से होता है मानव के मस्तिक और शरीर का विकास : मनोज अग्रहरि

मुख्य अतिथि मनोज अग्रहरि को स्मृति चिन्ह देते आयोजक

जौनपुर। बी. आर. पी. इंटर कॉलेज, जौनपुर में आज 111वीं दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता 2025 का भव्य उद्घाटन पूर्वांचल के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं विद्यालय के गौरवशाली पुरातन छात्र मनोज कुमार अग्रहरि द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने की।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कुमार अग्रहरि, संतोष कुमार अग्रहरि, सुशील कुमार अग्रहरि, सुधीर अग्रहरि तथा अखिलेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि एवं सभी विशिष्ट अतिथियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए विद्यालय की प्रगति पर प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार अग्रहरि ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे विद्यालय के छात्र रहते हुए जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में चैंपियन रहे हैं। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेल-कूद का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। शारीरिक, मानसिक एवं शैक्षणिक प्रगति के लिए खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

आगे उन्होंने आश्वासन दिया कि विद्यालय के बहुमुखी विकास हेतु प्रधानाचार्य महोदय जो जिम्मेदारी देंगे, उसे मैं तन–मन–धन से निभाऊँगा और विद्यालय को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में सहयोग करूंगा।

विशिष्ट अतिथि संतोष अग्रहरि ने विद्यालय के विकास में सहयोग हेतु एक कक्षा-कक्ष को गोद लेने की घोषणा की और इसे अपने लिए सौभाग्य बताया। प्रतियोगिता परिणाम – प्रथम दिवस 100 मीटर दौड़ (सीनियर बालक वर्ग) प्रथम – सचिन यादव (कक्षा 12, कला) द्वितीय – सागर गौतम (कक्षा 12, गणित) तृतीय – शिव गौड़ (कक्षा 11, गणित) / रोशन यादव (कक्षा 12, गणित) 100 मीटर (सीनियर बालिका वर्ग) प्रथम – शिवानी साहू, द्वितीय – अंचल सोनकर, तृतीय– आस्था, 100 मीटर जूनियर बालक वर्ग, प्रथम राहुल गौतम, द्वितीय शिवनारायण, तृतीय अवधेश निषाद, 200 मीटर (सीनियर बालक वर्ग), प्रथम सचिन यादव, द्वितीय– सागर गौतम, तृतीय– अफान अहमद खान, 200 मीटर (सीनियर बालिका वर्ग), प्रथम शिवानी साहू, द्वितीय– ज्योति श्रीवास्तव, तृतीय – अंचल सोनकर / आस्था पटेल, 400 मीटर (बालक एवं बालिका वर्ग), प्रथम– सचिन यादव / शिवानी साहू, द्वितीय  – सागर गौतम, तृतीय– रोशन यादव रहे।

कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न वर्गों—सीनियर, जूनियर एवं सब-जूनियर—में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर प्रथम दिवस की प्रतियोगिताओं को भव्य सफलता प्रदान की।

उद्घाटन सत्र में आये हुए सभी विशिष्ट अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता तथा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के प्रांतीय अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र यादव ने कहा कि विद्यालय परिवार सदैव अतिथियों के मार्गदर्शन को अपना सौभाग्य मानता है।

प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में खेल प्रभारी प्रकाश चंद्र यादव, ऋषि श्रीवास्तव एवं व्यायाम शिक्षक रविंद्र यादव सहित समस्त शिक्षकगण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। द्वितीय दिवस की शेष प्रतियोगिताएँ कल प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होंगी।



Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)