Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : जौनपुर में रिश्तों का खौफनाक अंत, इकलौते बेटे ने की माता-पिता की हत्या, गोमती में फेंके शव

वारदात स्थल पर जांच करती पुलिस 

जौनपुर। जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक इकलौते बेटे ने पैसों के विवाद में अपने ही बुजुर्ग माता-पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव की है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।

आप को बता दे कि, आठ दिसंबर की रात पारिवारिक विवाद के दौरान आरोपी बेटे अम्बेश कुमार का अपने माता-पिता से पैसों को लेकर झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि अम्बेश ने गुस्से में आकर सिलबट्टे से माता बबिता देवी और पिता श्याम बहादुर के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद आरोपी ने अपराध छिपाने के लिए शवों को बोरे में भरा, कार में रखा और फिर गोमती नदी में फेंक दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद वह खुद भी घर से गायब हो गया, जिससे मामला और रहस्यमय बन गया।

पांच दिन तक जब दंपति का कोई सुराग नहीं मिला तो 13 दिसंबर को उनकी बेटी वंदना देवी ने जफराबाद थाने में माता-पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। वंदना ने पुलिस को बताया कि उनके भाई अम्बेश कुमार भी माता-पिता को ढूंढने के लिए निकला था और उसका भी कोई पता नहीं चल पा रहा है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया। जांच के दौरान पुलिस को अम्बेश कुमार पर शक हुआ। उसे घर के पास से हिरासत में लिया गया। कड़ी पूछताछ में आरोपी टूट गया और उसने माता-पिता की हत्या की पूरी कहानी कबूल कर ली।

घटना की जानकारी देते हुये एएसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी के बयान के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसकी निशानदेही पर गोमती नदी में शवों की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ जारी है और पूरे मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

यह घटना न सिर्फ एक परिवार के टूटने की कहानी है, बल्कि समाज को झकझोर देने वाला अपराध भी है, जिसने इंसानी रिश्तों पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।



Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)