जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के हनौती गांव में गैस पाइप फटने से महिला समेत चार लोग ज़िंदा झुलस गए। जिसमें दो को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बुधवार रात्रि लगभग 8:30 बजे घर में खाना बन रहा था। उसी कमरे में मुन्नू 40 वर्ष पुत्र सलमान शाहिल 17 वर्ष पुत्र सलाम मेराज 12 वर्ष पुत्र मुन्नू रूबी पत्नी मुन्नू उम्र लगभग 36 वर्ष चारों लोग एक साथ झुलस गए। यह घटना घटित होते ही पूरे गांव में अफरा तफरी मच गयी। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं ले जाया गया। यहां से चिकित्सक द्वारा मुन्नू और साहिल की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया है।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)

