Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS कोडीन कफ सिरप के मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा : बृजेश पाठक

जौनपुर। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री के घर शोक संवेदना व्यक्त करने यूपी सरकार में डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक उनके पैतृक आवास समस पनियरिया पहुंचे हुए थे। वहीं कोडीन कफ सिरफ को लेकर कहा कि कफ सिरफ प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच एक चल रही है जो भी दोषी ह उसको बख्शा नहीं जाएगा,वही वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया के सवाल पर जवाब देते हुए की आप अखिलेश यादव के कार्यकाल की तुलना योगी सरकार से करेंगे तो पायेगे कि अखिलेश की सरकार में हत्या लुट,बलात्कार कब्जा टेंडर लुट के मामले उनकी सरकार में ज्यादा था, योगी सरकार में लायन ऑर्डर बेहतर दिखाई देगा।

एसआईआर लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बताया कि बिहार में करीब 65 लाख वोटो को एसआईआर में काट दिया गया ।इन 65 लाख लोगों में किसी ने कोई शिकायत की,विपक्ष इस लिए हताश है कि 65 लाख वोटो कटने के बाद बिहार के विधानसभा चुनाव मे विपक्ष को करारी शिकस्त मिली। जिसके कारण विपक्ष हताश और निराश है।लोकतंत्र की सुचिता के लिए एसआईआर बहुत जरूरी है, क्योंकि जो मृतक,बच्चों या घुसपैठिए है उनके नामो को हटाया गया है,जैसे मन की सुचिता के लिए योग की आवश्यकता है वैसे ही लोकतंत्र की सुचिता के लिए एसआईआर की जरूरी है।

बीजेपी 2027 में 2017 का इतिहास दोबारा दोहराने जा रही है और प्रचंड बहुमत से बीजेपी करीब 315 सीटों से सरकार बनाने जा रही है।

डिप्टी से सीएम से जब कफ सिरफ को लेकर ये सवाल किया गया कि यूपी में अब तक कितने मासूमों की मौत हुई तो उस पर चुप्पी साधते हुए है जवाब दिया है कि जांच चल रही है , जो भी दोषी है उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।

विपक्ष सरकार पर हमलावर के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष कहा हमलावर है वो तो दिखाओ वो तो दादा नाना बाबा में फंसी हुई है ये कोई पार्टी है जो अपने परिवार में फसी हुई है,वही पत्रकारों से उल्टा सवाल किया कि सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन है उपाध्यक्ष कौन है मंत्री कौन है सांसद कौन है विधायक कौन है सब एक जाती के लोग ही है और एक परिवार के लोग है।


उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मंत्री गिरीश यादव के आवास पर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

 जौनपुर। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीशचंद यादव के पिता  सवधू यादव के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने सोमवार की सुबह उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक उनके पैतृक आवास पहुंचे, उन्होंने दिवंगत आत्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। मंत्री गिरीश चंद यादव व उनकी माता से मुलाकात करके सांत्वना दी।

बता दें कि उप-मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी चप्पे चप्पे पर तैनात रहे । अतिरिक्त पुलिस बल और ट्रैफिक व्यवस्था के साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। ताकि आवागमन में किसी प्रकार की समस्या ना हो, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से हेलीकॉप्टर से 11:45 बजे समसपुर पनियरिया घर के पास बने हेलीपैड पर पहुंचे। वहां से बाई कार उनके आवास पर पहुंचे । जहां से वह सीधे स्वर्गीय सवधू यादव के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इसके बाद गिरीश चन्द्र व उनकी माता से मुलाकात करने सांत्वना दी।  इसके बाद वहां मौजूद प्रदेश के खाद एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह दयालु, जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं बातचीत किया। जिले के हालात के बारे में जानकारी लिए और कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। फिर कार में बैठकर हेलीपैड के लिए चले गए जहां 12:15  बजे हेलीपैड से लखनऊ के लिए प्रस्थान कर गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात  रही।




Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)