Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : अज्ञात कारणों से लगी आग में तीन मकान और दुकान जलकर खाक

👉दमकल की चार गाड़ियों ने मिलकर आग पर पाया काबू 

गौराबादशाहपुर (जौनपुर)। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में रविवार 10:30 बजे हुए एक हादसे में एक दुकान में आग भड़क उठी। जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक आग ने अगल-बगल के दो दुकानों को भी चपेट में ले लिया। गनीमत यह रही की दुकान और मकान एक ही भवन में होने के बावजूद भी सब लोग सुरक्षित बाहर भाग गए तथा किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग में लगभग तीन दुकानों का मिलाकर 40 लाख के आसपास का सामान जलकर नष्ट हुआ है। 

गौराबादशाहपुर निवासी विनोद जायसवाल कि अपने मकान में ही किराना का थोक व्यवसाय है 15 फीट चौड़े तथा 100 फुट लंबे परिसर में उन्होंने पीछे आवास और गोदाम बना रखा था आगे दुकान चलाते थे। अज्ञात कारणों से मकान के पिछले हिस्से में जहां पत्तल इत्यादि स्टोर करके रखा गया था वहां आग लग गई। परिवार के लोगों ने पहले खुद आग पर काबू पाने का प्रयास किया परंतु तब तक आग भंडारण कर कर रखे गए सरसों के तेल, रिफाइंड तेल तथा घी तक पहुंच गई। आग़ का विकराल रूप देखकर परिवार के लोग पिछले दरवाजे से तथा आगे के लोग आगे से बाहर निकल गए। इसी दौरान आग ने इन्हीं के परिवार के बगल में स्थित दीपू जायसवाल के जनरल स्टोर तथा फैयाज अहमद के रेडीमेड की दुकान को भी चपेट में ले लिया इन दोनों लोगों का भी आगे दुकान तथा पीछे आवास था। स्थानीय लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे परंतु आग की विकरलता देखकर किसी की हिम्मत आगे बढ़ाने की नहीं हुई। सूचना पर 20 मिनट के पश्चात फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची जिसने कुछ हद तक आग पर काबू पाया गया। परंतु फायर ब्रिगेड की गाड़ी का पानी खत्म हो गया तब तक जौनपुर से एक और गाड़ी मार्टिनगंज तहसील आजमगढ़ से भी दो गाड़ियां तथा लालगंज तहसील आजमगढ़ से भी फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर आ गई। लगभग 2 घंटे के पश्चात आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। घटना में विनोद जायसवाल का सर्वाधिक नुकसान हुआ है। सामान के साथ-साथ घर गृहस्थी का भी सारा सामान बिस्तर चारपाई नकदी जेवर इत्यादि जलकर नष्ट हो चुका है।

इस दौरान भीड़ को काबू करने के लिए थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव मौके पर फोर्स के साथ डटे रहे। 



Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)