जौनपुर। जिला कारागार के बंदी रक्षक के हंगामा करने पर जेल प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई है। मामला बुधवार शाम का है की बंदी रक्षक अजीत कुमार वर्मा ने ड्यूटी पर रहने के दौरान शराब पीकर अच्छा खासा हंगामा खड़ा कर दिया था। काफी देर तक चले इस हंगामा को लेकर कारागार प्रशासन कार्यवाही करने में जुट गया। शराब पीकर हंगामा करने वाले बंदी रक्षक को देर रात लगभग 10:00 बजे जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सक ने अपने चिकित्सकिया प्रशिक्षण में मुंह से शराब और गुटके की महक आने के कारण दोनों बातों को लिख दिया। दूसरी तरफ जेल प्रशासन द्वारा हंगामा करने वाले बंदी रक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पूछे जाने पर जेलर अजय कुमार द्वारा बताया गया कि कार्यवाही की जा रही है।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)
