Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : आईपीएल में चयनित हुए मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के पूर्व छात्र रवि सिंह

जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के पूर्व छात्र रवि सिंह का Indian Premier League (IPL) में ₹95.95 लाख की बोली पर Rajasthan Royals द्वारा चयन होना कॉलेज, जनपद एवं पूरे क्षेत्र के लिए अत्यंत गौरव का विषय है। यह उपलब्धि उनकी प्रतिभा, कठोर परिश्रम और अनुशासन का प्रतिफल है, साथ ही कॉलेज की समृद्ध खेल परंपरा और सशक्त प्रशिक्षण व्यवस्था को भी उजागर करती है।

रवि सिंह वर्तमान में रेलवे विभाग में सरकारी सेवा में कार्यरत हैं। उन्होंने मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में अध्ययन के दौरान क्रिकेट के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने कॉलेज और जनपद का नाम रोशन किया।

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने अपने उद्बोधन में कहा—

“रवि सिंह की यह उपलब्धि हमारे महाविद्यालय के लिए ऐतिहासिक क्षण है। यह सिद्ध करता है कि यदि प्रतिभा को सही मार्गदर्शन, अनुशासन और अवसर मिले तो ग्रामीण पृष्ठभूमि से भी अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचा जा सकता है। रवि सिंह हमारे वर्तमान विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। हम ईश्वर से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि वे आने वाले समय में देश का नाम और भी ऊँचा करेंगे।”

इस उल्लेखनीय सफलता के पीछे मोहम्मद हसन क्रिकेट अकादमी, वरिष्ठ कोच मोहम्मद शफीक किरमानी तथा पूरी प्रशिक्षण टीम के सतत मार्गदर्शन और सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर संपूर्ण कॉलेज परिवार की ओर से रवि सिंह को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। हम कामना करते हैं कि वे भविष्य में भी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करें और देश के लिए गौरव का कारण बनें।


 

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)