Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जौनपुर। ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के मुख्यालय  सिंगरामऊ में धन संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जो महिंद्रा फाइनेंस सिनर्जी फाउंडेशन और ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के सहयोग से  ग्रामीण भारत में डिजिटल क्रांति लाने के लिए शुरू की गई है। इसका मुख्य लक्ष्य  गिग वर्कर्स जैसे ड्राइवर छोटे व्यवस्थाओं के मालिक किसानो और स्वरोजगार व्यक्तियों को डिजिटल और वित्तीय रूप से साक्षर बनाना है। कार्यक्रम में 20 से 25 लोगों का प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण देते हुए प्रशिक्षक श्री राम सिंह मोबिलाइजजर कम प्रशिक्षक ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागी अब सुरक्षित डिजिटल लेनदेन करना बैंक खातों का प्रबंध करना और अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके सरकारी सेवाओं तक पहुंचना सीख रहे हैं। 

संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह ने कहा कि कार्यक्रम की एक महत्वपूर्ण सफलता यह है की बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने ई-श्रम आयुष्मान भारत अटल पेंशन योजना और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में नामांकन किया है जिससे उन्हें मुख्य धारा की वित्तीय प्रणाली से जोड़ा गया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेंद्र कुमार शुक्ला जितेंद्र मिश्रा नेहा सिंह अल्ताफ हुसैन प्रीति मोदनवाल सहित अन्य कार्यकर्ता एवं वालंटियर उपस्थित है ट्रेनिंग के उपरांत सभी ट्रेनिंग को गुड्डीज एवं सर्टिफिकेट वितरित किया गया। 



Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)