👉पुलिस ने घटना में एक आरोपित को किया गिरफ्तार
शाहगंज / जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के बीबीगंज चौकी अंतर्गत गोड़िला स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में अराजक तत्व ने मूर्ति विखंडित कर दिया। सुबह जब भक्त पूजा हेतु पहुंचे तो खंड़ित मूर्ति देख आक्रोशित हो उठे। ग्रामीणों ने मंदिर के बाहर सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के के सिंह के के समझाने बुझाने पर जाम आधे घंटे में समाप्त हो गया। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
उक्त गांव स्थित गोड़िला फाटक रेलवे क्रासिंग पर राधा-कृष्ण मंदिर है। जहां स्थापित भगवान शंकर और श्रीकृष्ण की मूर्ति को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह जब मंदिर के पुजारी हरिश्चंद्र बिंद और भक्त पूजा हेतु पहुंचे तो क्षतिग्रस्त मूर्ति देख दंग रह गए। उक्त सूचना देखते ही देखते पूरे गांव में फैल गया। जिसके चलते मौके पर सैकड़ों ग्रामीण जुट गए। लोगों ने आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। जाम सुबह दस बजे से साढ़े दस बजे तक चला। सूचना पर पहुंचे सीओ समेत कोतवाली प्रभारी ने समझा कर जाम समाप्त कराया। वहीं क्षेत्र के शिवपुर ताखा पश्चिम गांव निवासी भगेलू चौहान पुत्र बुद्धु चौहान को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक के मुताबिक हरिश्चंद्र ने इसी रात बगल के एक चाय गुमटी का ताला चटका दिया था। इसी ने ही इस घटना को भी अंजाम देने की बात स्वीकार किया है।


