जौनपुर। यादवेश इण्टर कॉलेज के मैदान पर खेले जा रहे यादवेश क्रिकेट मेला के बेस्ट ऑफ थ्री के फाइनल मुकाबलें में सोनानन्दन बक्शा की टीम को 2-1 से पराजित कर दिया।
पहले मुकाबले में सोनानन्दन बक्शा ने 6 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्री राम मनोहर लोहिया खेमपुर सुजानगंज ने 9 ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।
दूसरे मुकाबलें में सोनानन्दन बक्शा की टीम ने 5 विकेट खोकर 148 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी खेमपुर सुजानगंज की टीम 120 रन ही बना सकी।
तीसरे फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्री राम मनोहर लोहिया खेमपुर सुजानगंज की टीम ने 101 रन बनाए।जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोनानन्दन बक्शा की टीम ने 9 विकेट से मैच जीतकर यादवेश क्रिकेट का फाइनल जीत लिया।
विजेता टीम सोनानन्दन बक्शा को 1,21,042 ₹ दिया गया।उपविजेता श्री राम मनोहर लोहिया इण्टर कॉलेज खेमपुर सुजानगंज को 71,042 ₹ दिया गया।
मैन ऑफ द सीरीज सोनानन्दन बक्शा के दीपांशु को 31042 ₹ दिया गया।मैन ऑफ द मैच राहुल को 11042 ₹ दिया गया।बेस्ट बल्लेबाज अभय बेस्ट गेंदबाज आकाश गुप्ता और बेस्ट विकेटकीपर का पुरस्कार हिमांशु को और बेस्ट क्षेत्ररक्षक का पुरस्कार दीपांशु को दिया गया।
मैच की कमेंट्री दीपक यादव, विनोद यादव, सौरभ यादव, कुंदन सोनी ने किया।स्कोरिंग आकाश यादव, भीम राव व ऑनलाइन प्रसारण मो शम्स आलम के द्वारा किया गया।
मुकाबले के मुख्य अतिथि मल्हनी के माननीय विधायक लकी यादव व विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी कलीम गौसी शेख,युवा सपा नेता अजय यादव डिम्पल,जिला पंचायत सदस्य नन्हकू यादव श्रीमती ज्योति यादव
रिंकू निगम,अभिनव सिंह ,राजा यादव, गुलाब यादव,अरून यादव व अन्य रहे। यादवेश क्रिकेट मेला के समापन के उपरांत संयोजक मंगल यादव ने सभी का आभार प्रकट किया।

