Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : संपत्ति के लिए बेटा बना बाप और भाई का दुश्मन..

 जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में संपत्ति विवाद को लेकर बेटा अपने परिवार के साथ बाप और भाई की जान का दुश्मन बन बैठा है। इस मामले में स्थानीय थाना पुलिस की भी भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। मामला इस प्रकार का है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला उर्दू बाजार निवासी चंद्रभान जायसवाल की एक सम्पत्ति लखनपुर में स्थित है। इस संपत्ति के विवाद को लेकर रविवार की शाम लगभग 6:30 बजे लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों ने हमला कर घर में काम करने वाली मनीषा यादव और चांदनी सरोज को मारपीट कर घर में घसीटते हुए ले जा रहे थे। दोनों को घायल अवस्था में लेकर अंजलि थाने पर गई जहां पुलिस ने घायल दोनों युवतियों को डॉक्टरी के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हमलावरों का मन इतने से भी नहीं भरा की रात्रि लगभग 11:30 बजे फिर हमला कर दिया। हमलावरों ने इस बार चंद्रभान जायसवाल और उनके पुत्र सोनू जायसवाल पर हमला किया जिसमें चंद्रभान और सोनू को गंभीर चोट आई लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा जब मामला दर्ज नहीं किया गया तब सोमवार को पुलिस ऑफिस पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया। जैसे ही यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने आज मंगलवार के दिन चंद्रभान जायसवाल और उनके छोटे पुत्र सोनू जायसवाल का चिकित्सकीय परीक्षण जिला अस्पताल में कराया। अंजलि की चंद्रभान के पुत्र प्रेम जायसवाल बहु दीपा जायसवाल वह प्रेम की साली वंदना जायसवाल पत्नी संजय जयसवाल चिक्की मौर्य विशाल मौर्य चाहेटू रमेश बिद मनीष कुमार युवराज जयसवाल के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर लिया और 10 लोग अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह विवाद रविवार के दिन कोई पहली बार नहीं हुआ है। यहां आए दिन संपत्ति को लेकर यह विवाद पिछले कई महीनो से चल रहा है जिसमें दोनो तरफ से एफआईआर पर एफआईआर दर्ज कराई गई लेकिन इस घटना में अबतक जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया जिसके कारण प्रतिदिन चन्द्रभान और उनके पुत्र सोनू जायसवाल के साथ कई घटना घटित हो चुकी है। यहां हो रही घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। इस मामले में चंद्रभान जायसवाल का मानना है कि उनकी या उनके बेटे सोनू की एक दिन उनका बेटा और बहू उसके ससुराल वाले हत्या कर देंगे। उन्होंने शासन व प्रशासन से जान माल की गुहार लगाई है।


Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)