जौनपुर। जिले में कबाड़ का गोरखधंधा बहुत गहरी जड़े जमा चुका है। कबाड़ का धंधा करने वाले दिन दोगुना रात चौगुना कमाकर करोड़ों बना रहे है। कबाड़ी बिना सत्यापन के दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन को काटकर खपा देते है और अच्छा मुनाफा अन्दर हो जाता है। सूत्रों के माने तो ज्यादातर चोरी की दो पहिया और चार पहिया वाहन को खपाने में कबाड़ी माहिर है, चोरी के वाहनों को सस्ते दामों पर खरीद कर महंगे दाम में कबाड़ बेचा जाता है। शहर कोतवाली क्षेत्र के नईगंज, बदलापुर पड़ाव में अवैध कबाड़ का कारोबार अपने चरम पर है। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी कबाड़ माफिया सक्रिय है। कबाड़ के इस अवैध धंधे से क्षेत्र में चोरी और अपराध बढ़ने की संभावना बढ़ी है। क्षेत्र से आएदिन वाहनों की चोरी होती है। चोरी की बाइक और सायकिलों के कलपुर्जे को अलग अलग कर कबाड़ में बेच दिया जाता है। क्या बड़ी और क्या छोटी सभी गाड़ियों को काटकर खपा दिया जाता है। इस गोरख धंधे से कबाड़ माफिया करोड़ों कमा रहे है। कबाड़ के धंधे के मास्टर माइंड कबाड़ी का व्यापार आसानी से कर लेते है जिसकी आड़ में जमकर चोरी के माल की खरीद फरोख्त होती है।
सबको संतुष्ट रखते है कबाड़ माफिया
शहरी क्षेत्र में कबाड़ का अवैध धंधा करने वाले कबाड़ी कई जगह जुगाड़ लगाकर अपने सेफ्टी भी करने के लिए माहिर है। सूत्रों से पता चला है कि सम्बन्धित जगहों पर साहब को खुश करने के लिए बराबर रुपया पहुंचता रहता है। फिलहाल कबाड़ी इन दिनों अवैध कबाड़ के धंधे से लाखों कमाकर करोड़पति बनने की कगार पर खड़े है।

