जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामदयालगज में मुखबिरी के शक में दबंगों ने एक ही परिवार के महिला समेत तीन लोगों पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मंगलवार के दिन में पुलिस ने गांजा बेचने के शक में एक व्यक्ति के यहां छापेमारी कर काफी देर तक छानबीन किया। जिसके यहां पुलिस ने छापेमारी किया था उसे इस बात का शक हो गया कि उसके पड़ोसी ने मुखबिरी किया।इसी रंजिश को लेकर रात्रि लगभग 8:00 छ और सात की संख्या में जुट कर लोहे का राड लाठी और डंडे से हमला करके लाल रत्नाकर सिंह चौहान उम्र लगभग 56 वर्ष और उसकी पत्नी शीला देवी लगभग 48 वर्ष और उसके पुत्र जय सिंह चौहान उम्र लगभग 26 वर्ष को बुरी तरह से पीट दिया। इस घटना में घायल तीनों को पुलिस ने चिकित्सकीय परीक्षण और उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है। घटना को लेकर क्षेत्र में तारा-तरह की चर्चा का बाजार गर्म है जितना मुंह उतनी ही बातें की जा रही है।
संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवक की लाश
जौनपुर। मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में स्थित पावर हाउस के पास संदिग्ध परिस्थितियों में बीते युवक की लाश सड़क पर पाई गई। इसी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सराय इसमयला निवासी अजय राव उम्र लगभग 28 वर्ष मंगलवार की शाम अपनी बाइक से कहीं गया हुआ था। रात्रि लगभग 1:00 बजे उसकी लाश पावर हाउस के सामने देखी गई। जैसे ही घटना की जानकारी थाने पर मिली मौके पर पुलिस पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर परिवार वालों को इसकी जानकारी दिया। जानकारी मिलती ही परिवार के रूप रोते बिलखते हुए वहां पहुंच गए। इसकी मौत कैसे हुई है यह किसी ने देखा नहीं। पुलिस इसे दुर्घटना बता रही है। फिलहाल पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


