Type Here to Get Search Results !

सूरज की तपिश से झुलस रहा आमजन


जौनपुर। अप्रैल के आखिरी सप्ताह में सूरज को तपिश से आम जन परेशान हैं। लोग गर्मी से राहत पाने के लिए जूस और पानी का सेवन बढ़ा दिए है। अगर जरूरी काम से निकलना होता है तो सर पर गमझा या कोई कपड़ा रखकर बाहर निकलते है। गर्मी के चलते जहां इंसान परेशान है तो वहीं पशु पक्षी भी बेहाल हैं।  पशु पानी की तलाश में लग गए है। जहां भी पानी दिखाता है वहा पहुंच विश्राम करते है। पानी के पास तापमान कम होने से पशुओं को इससे कुछ राहत मिलती है।


सुबह आठ बजे के बाद ही धूप काफी तेज हो जाती है। ऐसे में दोपहर स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। गर्मी के तेवर देख अभिभावक यह कहने को मजबूर हैं कि अभी ही ये हाल है तो आगे गर्मी का सामना कैसे होगा। भीषण गर्मी के बावजूद क्षेत्र में प्याऊ की व्यवस्था नहीं है। इस वजह से राहगीरों की परेशानी बढ़ गई है। प्यास लगने पर लोग चाय व मिष्ठान की दुकानें तलाश कर हैं जहां उन्हें पानी के लिए दुकानदारों की शर्ते पूरी करनी पड़ रही हैं। गर्मी से बचने को लोग आम का पना, गन्ने का रस,खीरा तरबूज का भी सेवन कर रहे है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)