Type Here to Get Search Results !

मछलीशहर में फिर खिलेगा कमल : बृजेश सिंह

जौनपुर। 74 लोकसभा क्षेत्र मछलीशहर के मण्डल मड़ियाहूं  में 'कार्यकर्ता सम्मेलन' का आयोजन किया गया । सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए विधानसभा परिसद बृजेश सिंह प्रिंशु ने कहा कि यहां उपस्थित जन के जोश, उत्साह से अबकी बार 400 पार के साथ मछलीशहर में पुनः कमल खिलना तय है। इस बार के लोकसभा चुनाव के प्रति युवाओं में अत्यधिक जोश है और किसी भी अभियान को सफल बनाने के लिए युवा शक्ति का योगदान महत्वपूर्ण होता है। कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर कमल खिलाने को तैयार हैं। भाजपा की सुशासन वाली सरकार में बिना भेदभाव के समाज के हर वर्ग को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
 इस दौरान सांसद व प्रत्याशी भोला नाथ सरोज,मनोज सिंह,संदीप सरोज,विनोद सरोज समेत आदि लोग रहे।
Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)