बोली बसपा प्रत्याशी श्रीकला धनंजय सिंह, मेरे पति की और मेरी जान खतरे में
जेड हुसैन (बाबू)
जौनपुर। बसपा प्रत्याशी श्री कला धनंजय सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे पति की हत्या कराई जा सकती है और मेरे ऊपर भी खतरा है। उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में मेरे पति ने हमेशा लोगों की सेवा की है। राजनीतिक दुश्मनी के कारण उन्हें फसाया गया है। उन्होंने कहा कि धनंजय सिंह बिना रुके भ्रष्टाचार से लड़े और जौनपुर के लोगों की सेवा करते रहे। माननीय हाई कोर्ट द्वारा उन्हें जमानत दिए जाने पर विरोधी बौखला गए हैं और उनको आनन फानन में दूसरे जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि मैं देश के प्रधानमंत्री से पूछना चाहती हूं कि आपने कहा था कि अगर विपक्ष की सरकार बनती है तो महिलाओं का मंगलसूत्र सुरक्षित नहीं रहेगा लेकिन आपकी ही सरकार में मेरा मंगलसूत्र असुरक्षित है। उन्होंने आगे कहा कि अब यह लड़ाई सिर्फ मेरी नहीं है बल्कि पूरे जनपद वासी की है। अब यह लड़ाई होगी आपकी बहू के सिंदूर को बचाने की, आपके बेटे की जान को बचाने की जौनपुर के सम्मान को बचाने की। आप सब लोगों के सामने मैं अपना आंचल फैलाता हूं की अपना प्यार आशीर्वाद और साथ मेरी झोली में डाल दीजिए।