Type Here to Get Search Results !

संविधान को बचाने और महंगाई को कम करने का करेंगे प्रयास : बाबू सिंह कुशवाहा

जौनपुर। जौनपुर लोकसभा के प्रत्याशी बाबूसिंह कुशवाहा का लखनऊ से जौनपुर प्रथम आगमन पर ज़िले के बॉर्डर पर बदलापुर के विधानसभा अध्यक्ष रामजतन यादव सहित इंडिया गठबंधन के नेताओं ने रिसीव कर भव्य स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम कार्यकर्ता बैठक के मुख्य अतिथि लोकसभा जौनपुर से अधिकृत प्रत्याशी बाबूसिंह कुशवाहा का सपा के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने माल्यार्पण कर के स्वागत किया तत्पश्चात उपस्थित इंडिया गठबंधन के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर ऐतिहासिक स्वागत किया।
तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकसभा जौनपुर के प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबूसिंह कुशवाहा ने कहा कि आज भाजपा ने सत्ता में आकर संविधान एवं लोकतंत्र को तार तार करने का काम किया वहीं नौजवानों को रोज़गार से वंचित कर दिया, इसमें सबसे अधिक नुकसान पीडीए समाज को पहुंचा है।
आज देश के संविधान, आरक्षण को बचाने और रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने की आवश्यकता है।
ऐसे में हम सभी का आवाहन करते है की इंडिया गठबंधन के जनपद की दोनो सीटों को जिताकर केंद्र से भाजपा को उखाड़ फेंकना चाहिए।
स्वागत भाषण केराकत के विधायक तूफानी सरोज ने किया और उपस्थित इंडिया गठबंधन के साथियों से जनपद की दोनो सीटों को जिताने की अपील की।
Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)