Type Here to Get Search Results !

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, पांच घायल, वैवाहिक कार्यक्रम में जाने के दौरान पेड़ से टकराईं कार


शाहगंज /जौनपुर। क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क दुघर्टना में एक की मौत पांच घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक अपने रिश्तेदार की अर्टिका कार में सवार होकर खुटहन थाना क्षेत्र के तिलवारी गांव निवासी सारस्वत सिंह पुत्र मनबोद सिंह व सरपतहां थाना क्षेत्र के समसुद्दीनपुर गांव निवासी 19 वर्षीय आलोक सिंह पुत्र संतोष सिंह, 45 वर्षीय गुडिया सिंह पत्नी कालिका उर्फ अपरबल सिंह, 13 वर्षीय अंश सिंह  10 वर्षीय बिरत सिंह पुत्रगण संजय सिंह के साथ मालीपुर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। 


जैसे ही अयोध्या मार्ग स्थित आजमगढ़ जनपद के खेमीपुर नहर समीप सिकंदर पट्टी चौराहे पर पहुंचे सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गई। उसमें सवार पांच लोग घायल हो गए सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान सारस्वत सिंह को मृत घोषित कर दिया। गुडिया सिंह की हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं  मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया।वही परिवार के लोग पुलिस को सूचना दिए बगैर शव को अपने साथ अपने घर लेकर चले गए। दूसरी घटना खेतासराय थाना क्षेत्र के नौली गांव निवासी साहेब लाल (50)पुत्र बंसू राजभर रविवार की दोपहर रेलवे स्टेशन से अपने घर लौटते समय सबरहद स्थित भरौली मोड के समीप  अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद  साहेब लाल की हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)