जौनपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंक दिये हैं। मछलीशहर और सदर लोकसभा में प्रत्याशी लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क कर रहे हैं। वहीं चुनाव को देखते हुए वोट के ठेकेदारों की भी खूब चांदी कट रही है। प्रत्याशी को अपने गांव-कस्बे का वोट दिलाने का विश्वास दिलाकर उन्हे जीत के लिए आश्वस्त कर रहे हैं। नेताजी भी अपनी जीत की बात सुनकर मुग्ध हो रहे हैं और ठेकेदारों के मन की बात सुन उनकी इच्छाओं की पूर्ति कर रहे हैं। पार्टी कार्यालयांे से लेकर अन्य जगहों पर वोट के गुणा-गणित तेज हो गये हैं। युवाओं की टोली भी अवसर को भुनाने में लग गयी है। फिलहाल सभी पार्टी के प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए एड़ी से लेकर चोटी तक का जोर लगाये हुए हैं। पार्टी कार्यालयों पर देर रात तक समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भीड़ देखी जा रही है। लोकतंत्र के इस उत्सव को मनाने के लिए जनता भी अंदर से मूड बना चुकी है और अपनी बारी का इंतेजार कर रही है। 29 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी इसके बाद राजनीतिक का पारा अपने उफान पर होने की संभावना है।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)