आचार संहिता के बाद उतार कर रखा गया था कमरे में बैलून
खेतासराय(जौनपुर)। मानी कलां ग्राम में मंगलवार की दोपहर आकाशीय गैस गुब्बारे के ब्लास्ट करने से दो युवक झुलस गए जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है जो अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। उक्त गांव में जनवरी माह में प्रचार प्रसार हेतु आकाशीय गैस गुब्बारा उक्त गांव के घर के ऊपर लगाया गया था जो आचार संहिता प्रभावी होने के बाद पुलिस ने उतरवाकर दिया था जिसे खाली मकान के एक कमरे में किसी ने रख दिया था ।इधर मंगलवार को बारात रुकने के लिए मानी कलां निवासी दो युवक उमैद (18)और साबिर (17)ने साफ सफाई किया और पास में ही कूड़ा जलाकर उक्त गुब्बारे को कुछ इधर उधर किए परिणाम स्वरूप वह ब्लास्ट कर गया और दोनों झुलस गए।वहीं सटर भी आंशिक रूप से टेढ़ा हो गया।फिलहाल स्थानीय लोगों ने बेहतर इलाज के लिए जिलास्पताल ले गए जहां उपचार चल रहा है।