Type Here to Get Search Results !

लोकतंत्र का उत्सव : जौनपुर में हुई वोटों की बारिश


जौनपुर लोकसभा क्षेत्र में 52.52 तो मछलीशहर में 51.08 प्रतिशत हुआ मतदान

जौनपुर। लोकसभा क्षेत्र सदर एवं मछलीशहर में चुनाव प्रातः 7 बजे आरंभ हो गया। कुछ स्थानों पर ईवीएम की गड़बड़ी के कारण मतदान दस पांच मिनट देरी से आरंभ हुआ। मतदान केन्द्रों पर सुबह मतदाताओं की कतारें लग गयी जबकि दोपहर में सन्नाटा पसरा रहा। सदर लोकसभा क्षेत्र के विकास खंड सिकरारा अन्र्तगत मदारपुर प्राथमिक विद्यालय के उत्तरी बूथ पर ईवीएम की गड़बड़ी के कारण पांच मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ। 

यहां प्रातः 7 से 9 बजे के बीच उत्तरी बूथ पर 16.33 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि दक्षिणी बूथ पर मतदान का प्रतिशत 10.22 रहा। नगर के सीहीपुर वार्ड में प्रातः 7 से 9 बजे के बीच 12.48 प्रतिशत तो सैदनपुर में 13.80 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल मिलाकर देखा जाये तो मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के पहले दो घंटे में 13.33 प्रतिशत तो सदर लोकसभा क्षेत्र में 12.91 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार 9 से 11 बजे के बीच मछलीशहर में 27. 18 तो जौनपुर में 26.82 प्रतिशत मतदान हो चुका था। पूर्वाहन 11 बजे से अपराहृन एक बजे तक मछलीशहर में 37.36 तथा जौनपुर में 37.41 प्रतिशत मतदान हुआ। अपराहृन 1 से 3 बजे के मध्य मछलीशहर में 43.79 जौनपुर मंे 43.75 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार अंतिम चरण यानि अपराहन 3 से 6 बजे के बीच जौनपुर संसदीय क्षेत्र में 52.52 प्रतिशत तो मछलीशहर संसदीय क्षेत्र में 51.08 प्रतिशत मतदान हुआ। 


ईवीएम की गड़बड़ी से मतदान में देरी

जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के बूथ सं. 216 पर लगी ईवीएम मशीन खराब हो गयी। लगभग डेढ़ घंटे बाद मशीन बदली गयी तो मतदान शुरू हुआ। यहां बीपी पैड में पर्ची नहीं निकलने की शिकायत थी। सदर विधानसभा क्षेत्र के नटौली प्राइमरी पाठशाला पर भी ईवीएम की गड़बड़ी के कारण मतदान देरी से आरंभ हुआ।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)