जौनपुर। जिले में सुबह से ही मतदान करने वाले मतदाताओं की भीड़ लगने लगी थी। नौजवान युवा और वृद्ध भारी संख्या में बढ़ चढक़र भाग ले रहे थे। इसी क्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व सांसद कृष्ण प्रताप सिंह ने मतदान किया। उन्होंने कहाकि लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत हमारा मत है। हमें इसका प्रयोग अवश्य करना चाहिये। उन्होंने कहाकि एक बार फिर केन्द्र में भाजपा सरकार बनने जा रही है।