शाहगंज/जौनपुर। लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन मौसम की बेरुखी से मतदाता हलकान रहे। इसी बीच लायंस क्लब स्टार द्वारा बूथ के बाहर ठंडा पेयजल पीने हेतु ग्लास और गुड़ की व्यवस्था की गयी थी। लायंस क्लब स्टार के अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने उक्त व्यवस्था किया। मतदान के दिन भीषण गर्मी में जहां सरकारी स्तर पर सुविधाएं दी गई थी वहीं लायंस क्लब द्वारा भी नगर क्षेत्र के प्रत्येक बूथ के बाहर ठंडा पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा था। जिसके चलते आम मतदाताओं को चिलचिलाती धूप में बेहद फायदेमंद साबित हुआ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने कहा कि मतदान करना सभी का अधिकार है। उनका उद्देश्य रचनात्मक तरीके से समाज कल्याण से जुड़ी परियोजनाओं को पुरा करना है।
इस दौरान प्रवीण श्रीवास्तव, सुरेंद्र तिवारी, रूपेश जायसवाल, मनोज जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, डा एसएल गुप्ता, डा डीके गुप्ता, डा आरके वर्मा, राजपत जायसवाल, सतीश गुप्ता, मनोज पाण्डेय, डा तारिक़ शेख, रविकान्त जायसवाल, पवन साहू, गीता जायसवाल, गीता जायसवाल(मुन्नी), नेहा अग्रहरि आदि मौजूद रहे।