जौनपुर । जौनपुर लोकसभा सीट पर शनिवार को वोटिंग हुई. मतदान समाप्त होने के बाद वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बने स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में सभी ईवीएम जमा करा दिए. स्ट्रांग रूम के बाहर जवानों को तैनात कर दिया गया. सपा कार्यकर्ता भी यहां ईवीएम की निगरानी में लगे थे. इस बीच रात 11 बजे के आसपास EVM से भरा एक मिनी ट्रक पहुंच गया. सपा कार्यकर्ताओं ने गड़बड़ी की आशंका जताते हुए हंगामा कर दिया. डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. डीएम के अनुसार मिनी ट्रक में रिजर्व ईवीएम थीं. कहीं पर मशीन खराब होने पर इसे वहां उपलब्ध कराया जाता है. डीसीएम को दूसरी जगह खड़ा कराना था। यह गलती से स्ट्रांग रूम के पास पहुंच गया था। बतादे देर रात करीब 11 बजे मुंगरा बादशाहपुर से फिरोजाबाद नंबर की एक डीसीएम पहुंची. इसमें काफी संख्या में ईवीए थे. कुछ सपाइयों ने इसे देखा तो विरोध करना शुरू कर दिया।
सपा कार्यकर्ताओं का लगा जमावड़ा
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा के समर्थकों ने डीसीएम में सवार चालक और अधिकारी से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि वाहन गलती से यहां चला आया है। कुछ ही देर में मौके पर सपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया. सपाइयों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि ईवीएम को जिस तरह से बिना जांच-पड़ताल के मिनी ट्रक के जरिए यहां लाया गया, उससे वोटों की गिनती में गड़बड़ी किए जाने की आशंका है।
कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ा कराया ट्रक
जानकारी के बाद बीडियो जौनपुर, एडीएम वित्त समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे. उन्होंने सपाइयों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद रात करीब 1 बजे डीएम, एसपी भी मौके पर पहुंच गए। दोनों ने कार्यकर्ताओं को समझाया. इसके बाद ईवीएम से लदे डीसीएम को कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ा कराया गया। इसके बाद मल्हनी विधायक लकी यादव, मुंगरा बादशाहपुर विधायक पंकज पटेल, सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा के साथ सैकड़ों समर्थक पूरी रात स्ट्रांग रूम के बाहर डटे रहे।
डीएम बोले- ईवीएम का कराया गया सत्यापन
मामले में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादंड़ ने मीडिया से बातचीत में बताया कि डीसीएम में रिजर्व ईवीएम थीं. अगर मशीन कम पड़ जाती है या कहीं खराबी आती है तो इसे रिप्लेसमेंट के तौर पर रखा जाता है. नायब तहसीलदार इसके प्रभारी थे. डीसीएम गलती से वहां पहुंच गया था. रिजर्व ईवीएम, मतदान के दौरान वितरित किए गए ईवीएम की लिस्ट दे दी गई है. लिस्ट के हिसाब से ईवीएम के सत्यापन भी करा लिए गए हैं. सपाई इससे संतुष्ट हैं।
सीट पर 14 प्रत्याशी, 19 लाख से ज्यादा वोटर
जौनपुर सीट पर 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां कुल 19 लाख 37 हजार 237 मतदाता हैं. इनमें 10 लाख 26 हजार 234 पुरुष जबकि 9 लाख, 50 हजार 912 महिलाएं हैं। मतदान के दिन यहां सुरक्षा के लिए 17 हजार, 937 पुलिस पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई थी। 610 क्रिटिकल बूथों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए थे. पिछले साल इस सीट पर बसपा से श्याम सिंह यादव को जीत मिली थी। उन्होंने भाजपा के कृष्ण प्रताप सिंह को हराया था।