जौनपुर। लोकसभा क्षेत्र मछली शहर के मड़ियाहूं विधानसभा स्थित श्री रामलीला मैदान मडियाहू में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इंडिया गठबंधन के पास कोई चेहरा नहीं है। जब उनसे पूछा जाता है तो कहते हैं कि हम बारी-बारी से प्रधानमंत्री बन जाएंगे। उन्होंने कहा देश चलाने के लिए मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को मडियाहू में जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन पर हमला बोला। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राम भक्तों पर गोली चलाने वालों और राम भक्तों के लिए मंदिर बनवाने वालों के बीच का चुनाव है ।
उन्होंने कहा कि इन लोगों ने वोट बैंक की राजनीति करने में कोई कसर नहीं छोड़ी ।अखिलेश बाबू, डिंपल भाभी, राहुल बाबा, सोनिया सबको राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर मंदिर ट्रस्ट द्वारा निमंत्रण भेजा गया था, लेकिन यह लोग नहीं आए, क्योंकि यह अपनी वोट बैंक से डरते हैं ।उन्होंने जनसमूह से पूछा की प्राण प्रतिष्ठा में जो न गया हो उसे वोट देना चाहिए ।उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि उनका गठबंधन परिवार बादियो का गठबंधन है। यह सभी अपने बेटे बेटियों के लिए काम करते हैं।अमित शाह ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान और एटम बम वाले बयान पर हमला बोला। उन्होंने कहा मणि शंकर अय्यर डराते हैं कि पाकिस्तान के पास एटम बम है पीओके मत मांगो। हम भाजपा वाले हैं डरना नहीं जानते आपको डरना है तो डरो । पी ओ के भारत का अभी अंग है था और रहेगा। हम पी ओ के लेकर रहेंगे ।अमित शाह ने पीएम चेहरे को लेकर हमला बोला उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास पीएम का कोई चेहरा नहीं है जब उनसे पूछा जाता है कि आपका प्रधानमंत्री प्रत्याशी कौन है तो वह कहते हैं कि हम बारी-बारी से बन जाएंगे।
फॉलो करें