Type Here to Get Search Results !

पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए हुई रवाना

बदलापुर ।  छठवें चरण के मतदान के  लिए शुक्रवार को  पोलिंग पार्टियां  अपने अपने बूथों  के लिए रवाना हुईं । बूथों  पर 25 मई को सुबह 7 बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाला जायेगा। जौनपुर और मछलीशहर सीट पर मतदान के लिए चुनाव आयोग ने कड़ा  प्रबंध किया है। 

निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण मतदान कराने के लिए  सुरक्षा के लिए  कड़ा  इंतजाम किया गया है। जौनपुर सीट पर 14 प्रत्याशी मैदान में है , इनके भाग्य का फैसला 19 लाख 37 हजार 237 मतदाता करेंगे। जिसमे 10 लाख , 26 हजार 234 पुरुष , 9 लाख , 50 हजार 912 महिला और 91 थर्ड जेंडर मतदाता है। मछलीशहर (सुरक्षित) सीट पर 12 उम्मीदवार ताल ठोक रहे है , इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 19 लाख, 40 हजार 605 वोटर्स करेंगे। जिसमे 10 लाख 16 हजार 490 पुरुष , 9 लाख 24 हजार 46 महिला और 69 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। बूथों पर व्यवस्था का जायजा जिलाधिकारी रविन्द्र मादड़ ,पुलिस अधीक्षक डा0 अजयपाल शर्मा ,अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह ,  पुलिस उपाधीक्षक बदलापुर अरविन्द कुमार वर्मा ,उपजिलाधिकारी बदलापुर संत वीर सिंह तहसीलदार राकेश कुमार ,खण्ड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ले रहे हैं ।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)