Type Here to Get Search Results !

दिसम्बर के बाद न ठेका मिला और न ही कार्य का हुआ भुगतान


ठेकेदारों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर लगाया भ्रमित करने का आरोप

मछलीशहर, जौनपुर। बिजली विभाग की कार्यदायी संस्था केएन इंजीनियरिंग और सिंह ट्रेडर्स ने बताया कि दिसंबर 2023 से पहले ही उन्हें कार्य करने के लिए दिया गया है। किए गए कार्य का भुगतान भी नहीं मिला है। जनता को अधिकारी गलत जानकारी देकर भ्रमित कर रहे हैं जबकि बिजली विभाग के एक्सियन ने आरोप को बेबुनियाद बताया है। ठेकेदारों ने अधिकारियों द्वारा बकाया भुगतान के लिए अग्रिम कमीशन की मांग करने का शासन को प्रेषित शिकायती पत्र की छायाप्रति उपलब्ध कराते हुए कहा गया कि मछलीशहर के एक्सईएन द्वारा बिल जनरेट कर नहीं भेजा जा रहा है जिससे भुगतान नहीं हो रहा है। लगभग 50 लाख का भुगतान रोका गया है जिसकी वजह से जो काम अधूरा छूटा है, वह पूरा नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा दिसंबर 2023 से उक्त संस्थाओं ने काम का अनुबंध नही होने की बात कही है। ठेकेदारों का आरोप है कि जनता द्वारा दबाव बनाने पर समाचार पत्र में कार्यवाही करने की खबर देकर भ्रमित कर रहे हैं। उक्त के बाबत बिजली विभाग के एक्सईएन राम सनेही का कहना है कि काम पूरा करने के लिए नोटिस दिया गया है। इन्हें एलओवाई जो एक तरह का अनुबंध है, दिया गया है। कार्य अधिक है और इनके पास मेन पावर नहीं है जिस वजह से इस तरह की बात कह रहे हैं। जहां तक भुगतान की बात है, सब बिल भुगतान हेतु प्रेषित कर दिया गया है। ठेकेदारो के आरोप बेबुनियाद हैं।
Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)