सरायख्खाजा। थाना क्षेत्र स्थित लपरी गांव निवासी महेंद्र कुमार 48ने शनिवार को भोर में मेहरावां रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। ज्ञातव्य है कि महेन्द्र कुमार शराब का सेवन करता था जिसे लेकर परिवार में रोजाना विवाद होता था शुक्रवार की रात में पत्नी से झगड़ा हुआ और वह नाराज़ हो कर रात में ही घर से गायब हो गया और मेहरावां रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। परिवार वालों ने खोजबीन करते हुए मौके पर जाकर देखा पहचान किया। रेलवे स्टेशन कर्मचारियों ने जीआरपी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
फॉलो करें