Type Here to Get Search Results !

सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट कॉमर्स की जौनपुर टॉपर बिटिया को भेंट किया गया पुष्प गुच्छ

जौनपुर। आज शेख़ नूरूल हसन मेमोरियल सोसायटी एवं हज़रत लुक्का शाह दरगाह सेवा समिति रोडवेज के संयुक्त तत्वावधान में सी.बी.एस.ई बोर्ड की इन्टरमीडिएट कामर्स में सेन्ट पैट्रिक स्कूल जौनपुर की छात्रा 97% अंक प्राप्त करके जौनपुर की टापर बनने वाली दर्प दीप सिंह के आवास मोहल्ला वाजिदपुर उत्तरी पर  पर उसे पुष्प गुच्छ, मिठाई देकर सम्मानित किया गया बिटिया दर्श दीप सिंह  सरदार गुरुविन्दर सिंह सतनाम की पुत्री हैं इस वर्ष जौनपुर में सी.बी.एस.ई के हाई स्कूल एवं इन्टरमीडिएट में टापर बनने वाली दोनों छात्रा अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखती हैं इस मौके पर हज़रत लुक्का शाह सेवा समिति के अध्यक्ष क़दीर खां गोगा ने कहा कि कोई भी देश तभी पूरी तरह से विकसित माना जायेगा जब उस देश बसने वाले सभी वर्गो में खुशहाली हो भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए हम सबको मिल जुलकर काम करना चाहिए। 


 बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक दोनो  ही वर्गो को कंधे से कंधा मिलाकर देश को ख़ुशहाल बनाने का प्रयास करना चाहिए इस अवसर पर दर्श दीप सिंह  के उज्जवल भविष्य की कामना की गई दर्श दीप सिंह ने भविष्य चार्टेड एकाउंटेंट बनने की ख्वाहिश ज़ाहिर की  ईश्वर अल्लाह रब उसकी कामना पूरी करे उनको   शुभकामनाएं देने वालों में शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर के मुतवल्ली, सचिव  समाजसेवी शेख़ अली मंज़र डेज़ी, ब्लास्मस स्कूल जौनपुर के सोशल साइंस के सीनियर अध्यापक सैय्यद असलम‌ नक़वी, हज़रत लुक्का शाह दरगाह सेवा समिति के अध्यक्ष क़दीर खां गोगा, राष्ट्रीय शिया विकास मंच के कार्यवाहक अध्यक्ष अफ़रोज़ हुसैनी, शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव मोहम्मद नासिर रज़ा गुड्डू, एजाज़ अख्तर नेता इत्यादि मौजूद थे। 

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)