मुंगराबादशाहपुर। स्थानीय क्षेत्र के एक गांव में शनिवार रात विवाहिता के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए बैंक कर्मी को महिला के पति ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पीटा और रातभर बंधक बनाए रखा। प्रातः पुलिस बुलाकर उसे सौंप दिया।पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। नगर के आशीर्वाद कोआपरेटिव बैंक शाखा समूह से जुड़ी महिला के घर आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए बैंक कर्मी को महिला के पति ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पीटा।बैंक कर्मी को रातभर पेड़ में बांधकर रखा प्रातः पुलिस बुलाकर हवाले कर दिया।ग्रामीणों का आरोप है कि वह समूह से जुड़ी महिला के साथ पशुशाला में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया।वह महिला पर अनर्गल दबाव बनाकर कई महीनों से उसका शोषण कर रहा था। जबकि कर्मी का आरोप है कि वह लोन की वसूली के लिए गया हुआ था गांव के लोगों ने पकड़कर उसे पेड़ में बांध दिया और पीटा।इस संदर्भ में पूंछे जाने पर थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है घटना की जांच की जा रही है।अभी किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है।
फॉलो करें