Type Here to Get Search Results !

धनंजय सिंह के गढ़ में पहुंची शीला सिंह, पति के लिए मांगा वोट

जौनपुर। लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को चुनाव प्रचार थम जाएगा। ऐसे में सभी दलों के स्टार प्रचारक जनसभाओं को संबोधित कर अपने प्रत्याशी के पक्ष में फिजा बनाने का काम करते नजर आ रहे है। वहीं समाज विकास क्रांति पार्टी के अशोक सिंह की पत्नी महिला समर्थकों के साथ गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों से मिलकर अलग ही अंदाज में प्रचार करती नजर आ रही है। अशोक सिंह की पत्नी शीला सिंह जब प्रचार करने पहुंच रही तो ग्रामीण अंचल की महिलाएं उनके विचार सुनकर उनके साथ जुड़ती नजर आ रही है।
बुधवार को शीला सिंह मल्हनी विधानसभा के जलालपुर गांव में पहुंची, जहां उन्होंने अपने पति अशोक सिंह के लिए वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि मेरे पति भी किसान के बेटे हैं, उन्होंने जमीन से उठकर इतनी ऊंचाइयों तक का सफर तय किया है, हम सब गांव की समस्या और लोगों के दुख से अच्छी तरह वाकिफ है, आज हम इस काबिल है कि किसी जरूरतमंद की मदद कर सकते है। मेरे पति लोगों की मदद करते है, लेकिन गांव और क्षेत्र का विकास करने के लिए उन्हें राजनीति में उतरना पड़ा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में राजनीति करते हुए उन्होंने अपने जिले और प्रदेश के कई लोगों की मदद की है अब वो अपने जिले से चुनाव लड़कर आप सबका विकास करना चाहते है, आप सबका आशीर्वाद मिला तो मेरे पति आपके उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।
Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)