Type Here to Get Search Results !

लोकसभा सदर प्रत्याशी अशोक सिंह के प्रचार वाहन पर दबंगों ने किया हमला

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के काजी बाजार में गुरूवार के दिन प्रचार प्रसार करने गई प्रचार वाहन पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर शीशा तोड़ दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा सदर (73) प्रत्याशी अशोक सिंह के प्रचार वाहन क्षेत्र प्रचार प्रसार के लिए गई हुई थी कुछ देर बाद कोठवार के पास जैसे ही वाहन पहुंची घात लगाए बदमाशों ने गाड़ी पर हमला कर शीशा तोड़ते हुए उसमें लगे पोस्टर बैनर को फाड़ दिया। 
हमले की सूचना अशोक सिंह को मिलने पर उन्होंने बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रवीन सिंह ने बताया कि कुछ नकाबपोश आए और कहा कि यहां प्रचार न करो और तोड़फोड़ करने लगे।
Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)