Type Here to Get Search Results !

इलाज के दौरान विवाहिता की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image


शाहगंज । नगर के पुरानी बाजार स्थित हड्डी अस्पताल गली स्थित एक निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान महिला की मौत। मौत की खबर सुनकर परिजनों ने अस्पताल परिसर में किया हंगामा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी। 

समीपस्थ जनपद आजमगढ़ के दीदारगंज थानांतर्गत मीर अहमदपुर गांव निवासी 35 वर्षीया साधना पत्नी लक्ष्मीकांत कन्नौजिया बुधवार की दोपहर अपने पथरी का आपरेशन कराने के लिए नगर के एक निजी अस्पताल में आई थी। मृतका के भांजे विनोद कन्नौजिया का कहना है कि देर शाम आपरेशन के लिए मृतका को आपरेशन थिएटर में लेकर गए। इस दौरान इंजेक्शन लगाने के बाद मृतका की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा खडा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले करते पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया।मृतक साधना को एक 15 वर्षीय पुत्र सुमित और 12 वर्षीय पुत्री नंदनी है। मृतक के पति लक्ष्मीकांत बाहर रहकर रोजी रोजगार कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)

Tags