जौनपुर। भाजपा नेता शम्सी आजाद उर्फ कैसर मेंहदी से हुए विवाद के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। पुलिस ने 17 लोगों का शांति भंग में चालान कर दिया। बताते चले कि 10 मोहर्रम को सदर इमाम बाड़े में कलाम पढ़ने गए हुए भाजपा नेता से हाथापाई हो गई थी। इस मामले में बड़ी संख्या में जुटे हुए लोगों और पुलिस के सूझबूझ से अप्रिय घटना होते-होते बच गई। भाजपा नेता शमशी आजाद उर्फ कैसर मेहंदी पुत्र हसन मेहंदी निवासी पान दरीबा का जैसे ही नाम बुलाया गया कलाम पढ़ने के लिए वैसे वह तुरंत मंच चढ़े कि उसी समय कुछ लोगों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि यह अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का समर्थक है और हाथपाई कर लिया। जैसे ही यह मामला हुआ वैसे ही तुरंत वहां मौजूद लोगों और पुलिस ने मामले को कंट्रोल कर लिया। दूसरे दिन सोमवार की सुबह भाजपा नेता द्वारा कोतवाली में लिखित तहरीर दी गई। पुलिस ने मिर्जा जमील समेत तीन नामजद तथा कई लोग अज्ञात के खिलाफ मारपीट गाली वह जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज करते हुए 17 लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया। पहले तो कुछ जो मजहब की ठेकेदारी करते हैं उनके द्वारा पुलिस पर दबाव बनाने लगे कि पकड़े गए लोगों को छोड़ दिया जाए लेकिन शहर कोतवाल मिथलेश कुमार मिश्रा किसी की एक भी नहीं सुनें और कानूनी कार्रवाई की ही बात करने पर अड़े रहे। कुछ ही देर बाद बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष कोतवाली पहुंचकर हुसैनियात जिंदाबाद भाजपा नेता मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे और पकड़े गए लोगों को रिहा करने की मांग करने लगे लेकिन पुलिस ने तब तक पकड़े गए लोगों का चालान न्यायालय भेज दिया था। अब सवाल इस बात का उठता है कि यदि हजारों की जुटी हुई भीड़ में यदि भगदड़ मच जाती तो आज शहर की हालत कुछ और रही होती इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। भाजपा नेता के बारे में कहा जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब चुनाव में खड़े थे तब उन्होंने इस बात की मन्नत माना था कि यदि डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीत जाएंगे तो वह चादर चढ़ाएंगे। इसी बात को लेकर उनके साथ घटना घटित हुई है। लगभग 3 घंटे तक प्रदर्शनकारी महिला और पुरुष कोतवाली परिसर व आसपास लोग डटे रहे जब उन्हें पूरी तरह यह विश्वास हो गया कि पकड़े गए लोग जमानत कराकर घर पहुंच गए।
इन लोगों का हुआ चालान
1.तबरेज हैदर पुत्र जाने आलम उम्र 34 वर्ष 2. मिर्जा सलमान हैदर पुत्र मिर्जा आमिर अहमद उम्र 39 वर्ष 3.दिलशाद पुत्र अंसार उम्र 35 वर्ष 4.सिराज अली पुत्र रमजान अली उम्र 40 वर्ष 5. जाकिर हुसैन पुत्र मो0 जफर उम्र 40 वर्ष 6. रजि हैदर पुत्र नन्हू उम्र 19 वर्ष 7. शहबाज पुत्र जमील अहमद उम्र 20 वर्ष 8. काशिम हैदर पुत्र रियाज हैदर उम्र 32 वर्ष 9.मेहताब हुसैन पुत्र इकबाल उम्र 30 वर्ष 10 यावर अब्बास पुत्र मेहताब उम्र 28 वर्ष 11 गिजान खाँ पुत्र मुजाहिज मुस्तफा 30वर्ष 12.मो0 सैफ पुत्र मोफिद य़उम्र 22वर्ष 13.अब्बास मेहदी पुत्र करायम मेहदी उम्र 38 वर्ष 14 सरफराज उर्फ शानू पुत्र अजीज उम्र 38 वर्ष 15 इमरान हैदर पुत्र अली हसनैन उम्र 45 वर्ष 15.मुनैवर अली पुत्र सरीफ उम्र 48 वर्ष समस्त निवासीगण बलुआघाट थाना कोतवाली जनपद जौनपुर 17. हुसैन हसन पुत्र अब्बास हसन उम्र 45 वर्ष निवासी पानदरीबा थाना कोतवाली जनपद जौनपुर को हिरासत में लेकर चालान किया गया।