Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने वाले भाजपा नेता को शिया समुदाय ने मंच से खींचा

भाजपा नेता को मंच से खींचते लोग

जौनपुर। जौनपुर में आशूरा (10 मुहर्रम) के दिन शिया समुदाय के लोगों ने भाजपा नेता शम्सी आजाद को मंच से खींचा लिया। बताते चले कि भाजपा नेता ने अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए मन्नत मांगी थी और चादर भी चढ़ाई थी इन्हीं सब बातों से शिया मुस्लिमों का बड़ा तबका इनसे काफी नाराज चल रहा था। शहर के सदर इमामबाड़े में 10 मुहर्रम के दिन जब भाजपा नेता नौहा पढ़ने मंच पर चढ़े तो बड़ी संख्या में मौजूद शिया मुस्लिमों के नौजवानों ने इन्हें मंच से खींचकर उतार दिया और जमकर विरोध किया। किसी तरह मामले को संभाला गया जो पूरे जिले में चर्चा का विषय बन हुआ है। 

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फोटो लिए शम्सी आजाद (बीच में)

नाराजगी का कारण 

भाजपा नेता शम्सी आजाद ने अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया था, हालांकि ईरान जो शिया मुल्क है उसकी लड़ाई इजरायल और अमरीका से हाल ही हुई थी और अभी भी हालात युद्ध जैसे है। ऐसे में भाजपा नेता द्वारा ट्रंप की जीत के लिए मन्नत मांगी गई थी जिसका असर ये हुआ कि शिया मुसलमानों का बड़ा तबका इनसे नाराज चल रहा है। वहीं इस पूरे मामले पर भाजपा नेता का कहना है कि वो एक राजनैतिक स्टैंड था। कुल मिलकर भाजपा नेता से मारपीट और मंच से खींचे जाने की बात जंगल में लगी आग की तरफ फैल रही है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)