Type Here to Get Search Results !

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

गौराबादशाहपुर,जौनपुर। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर पंचायत गौराबादशाहपुर द्वारा युवा इकाई के तत्वाधान में पूरे नगर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान में पूरे नगर में रैली, पोस्टर व सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर स्टिकर लगाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। 


अभियान प्रारंभ होने के पूर्व रामलीला मैदान बंजारेपुर में एकत्रित सभी पदाधिकारी, सदस्यों एवं व्यापारियों को मतदाता शपथ दिलाई गई। अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता ने लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी व्यापारियों से अपना व पूरे परिवार का अमूल्य मत देने का आग्रह किया तथा उनके प्रतिष्ठान पर आने वाले सभी ग्राहकों से भी मतदान के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। महामंत्री धर्मेंद्र जायसवाल एवं युवा अध्यक्ष प्रियांशु साहू ने भी सभी व्यापारियों से शत-प्रतिशत मतदान का आह्वान किया। 

सभी नगर वासियों एवं व्यापारियों द्वारा भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा चलाए गए मतदाता जागरूकता अभियान की सराहना की गई। मतदाता अभियान में डा.जयसिंह राजपूत, राहुल गुप्ता (विक्की), तनशीत अहमद (शानू)  राजकुमार सेठ, संजय साहू, अमन साहू, बलिराम सोनकर,पप्पू चौरसिया, आमोद गुप्ता, अजीत सोनकर, टीटू जायसवाल,सन्नी साहू, जितेंद्र जायसवाल, गणेश साहू, किशन साहू, मोनू राजभर, जावेद हाशमी, विक्की साहू, प्रिंस सेठ, ओमकार यादव,शिवम  जायसवाल सहित सभी प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।*

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)