Type Here to Get Search Results !

देश को विनाश की तरफ ले जाएगी सपा कांग्रेस का गठबंधन बीजेपी जीतेगी 400 सीटें : योगी आदित्यनाथ

मुंगराबादशाहपुर(जौनपुर)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश का विकास चाहते हैं सबका साथ सबका विकास का नारा बुलंद करते हुए उन्होंने देश की तरक्की में अपना संपूर्ण योगदान दिया है। सपा कांग्रेस का गठबंधन देश के लिए अहितकारी है विनाशकारी है।


 मुख्यमंत्री बुधवार बुधवार को मुंगराबादशाहपुर के सार्वजनिक इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि यहां के लोगों का उत्साह देखकर ही बता सकता हूं कि 4 जून को क्या परिणाम आएगा। पूरे देश में एक ही नारा गूंज रहा है फिर एक बार मोदी सरकार अबकी बार 400 पार। 400 पार के नारे से सपा कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल डरे सहमे हुए हैं। देश की जनता एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश की तस्वीर और तकदीर बदल दी है दुनिया में देश का मान सम्मान बड़ा है ।140 करोड़ भारतीयों को आतंक से मुक्ति मिली है ।सरकार की सारी योजनाएं गरीबों तक पहुंच रही है। अब गरीबो को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ता है।उन्होंने कहा कि जो लोग पाकिस्तान के प्रेमी हैं वह पाकिस्तान चले जाएं ऐसे लोगों को पाकिस्तान ही भेज देना चाहिए। किसी में अब हिम्मत नहीं है कि भारत की तरफ आंख उठाकर भी देख सके। देश में औरंगज़ेब की आत्मा फिर से जिंदा नहीं होने दिए जाएगा । भाजपा के शासन सत्ता में रहते ऐसा कभी नहीं हो सकता है।आज देश की जनता विकास चाहती है । उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलला विराजमान किए हैं अगर मोदी ने राम लाल को विराजमान किया है तो आज आतंकवादियों के राम नाम सत्य की यात्रा भी निकल रही है।आज उत्तर प्रदेश में माफियाओं का सफाई किया जा चुका है। अब प्रदेश में गुंडों का राज नहीं बल्कि कानून में का राज चलता है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)