बदलापुर, जौनपुर । समाजवादी पार्टी से नाता तोड़नें के बाद बगैर किसी लाग-लपेट के पूर्व विधायक ओमप्रकाश बाबा दुबे ने मंगलवार को अपने आवास स्थित बाबा कुंज पर आयोजित सुंदरकांड पाठ के समापन के बाद आयोजित समारोह में भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह को रिकॉर्ड मतों से जिताने की अपील करते हुए उन्हें पूर्ण समर्थन दिया है ।
अपनी अंतरात्मा की आवाज पर उन्होंने बांदा जिले से आए हजारों करोड़ के दवा घोटाले तथा चिकित्सा अधिकारियों की हत्या के आरोपी को बुरी तरह से हराकर वापस भेजने का फैसला लिया है । पूर्व विधायक दुबे ने कहा कि वह यदि ऐसे व्यक्ति का प्रचार करते तो अपनी ही नजर में गिर जाते। बाबा दुबे ने कहा की कृपाशंकर सिंह उनके पड़ोसी होने के साथ-साथ उनके पारिवारिक मित्र रहे हैं। मुंबई में रहकर के उन्होंने जिस तरह से बिना किसी भेदभाव के लाखों उत्तर भारतीयों की मदद की है। महाराष्ट्र का गृह मंत्री बनकर जनपद का नाम रोशन भी किया है। बाबा दुबे ने अपने समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि अच्छे व्यक्ति को वोट देने से न सिर्फ लोकतंत्र मजबूत होगा बल्कि जौनपुर का सुनहरा विकास होगा। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने लोगों का विश्वास कभी टूटने नहीं देनें का भरोसा दिलाते हुए कहा कि जौनपुर के युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे शहरों में अब नहीं जाना पड़ेगा। अब आपके शहर में ही बेरोजगारों के लिए रोजगार का पर्याप्त अवसर मिलेगा । बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि बाबा दुबे के आशीर्वाद और समर्थन की ताकत पर बदलापुर विधानसभा में बीजेपी को सबसे अधिक लीड मिलेगी। इस अवसर पर कुंवर मृगेंद्र सिंह शिव बाबा, शिवसेना नेता गुलाब दुबे, वरिष्ठ भाजपा नेता अभयजीत मिश्र, मुन्ना त्रिपाठी, यश कान्त शुक्ल, गौरी शंकर मिश्र, विवेक सिंह राजा, पंकज मिश्रा, प्रवीण तिवारी, सत्यदेव पांडेय , सुरेश यादव, पंकज यादव समेत अधिसंख्य लोग उपस्थित रहे।
फॉलो करें