महराजगंज (जौनपुर)। महराजगंज विकास खंड के चेती निवासी मुकेश निषाद की 10 वर्षीय पुत्री करिश्मा प्राथमिक विद्यालय चेती में कक्षा 4 की छात्रा थी।शुक्रवार को वह विद्यालय ना जाकर अपने चचेरे भाई अंकित निषाद व बड़े भाई किशन के साथ घर से घर से 500 मीटर दूर स्थित सई नदी पर नहाने चली गई। नहाने के दौरान करिश्मा गहरे पानी में डूब गई। नदी में नहाने के बाद जब उसके भाइयों ने अपनी बहन को नहीं देखा तो समझे कि वह घर गई होगी।घर पहुंच कर उन्होंने करिश्मा की खोज किया।लेकिन न मिलने पर वह पुनः परिजनों व ग्रामीणों के साथ नदी पर पहुंचे तो गांव के ही रामानंद ने उसे नदी में से ढूंढ कर बाहर निकाला।लेकिन अधिक पानी पीने के कारण उसकी मौत हो चुकी थी। ऐसे में स्वजनो में कोहराम मच गया। मां रेखा निषाद, पिता मुकेश भाई, किशन एवं दिव्यांश क रो-रो कर बुरा हाल है।दादा बाके लाल निषाद का कहना है अगर मेरी बेटी आज स्कूल गई होती तो का गाल में जाने से बच जाती।
फॉलो करें