Jaunpur
जौनपुर योगासन स्पोर्ट्स एलाइंस एसोसिएशन के तत्वाधान में 21 जुलाई, रविवार को नगर के शिया डिग्री कॉलेज में जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में बालक और बालिका दोनों वर्ग के 8 वर्ष से 21 वर्ष तक के बच्चे बच्चे भाग ले सकते हैं।
इस प्रतियोगिता में ट्रेडिशनल इवेंट, आर्टिस्टिक सोलो, आर्टिस्टिक पेयर, रिडमिक पेयर, फ्री फ्लो आदि वर्ग सम्मिलित किए जाएंगे।
इस संबंध में आज पत्रकारों से बात करते हुए योगासन स्पोर्ट्स एलाइंस संगठन की जिला अध्यक्ष व ऋषि योग केंद्र की संचालिका रजनी साहू जी ने बताया कि जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता की विजय खिलाड़ी अगस्त माह में होने वाली राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
साथ ही राज्य स्तरीय विजेता अक्टूबर महीने में आयोजित होने वाली नेशनल योगासन प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव जी विशिष्ट अतिथि माननीय एमएलसी बृजेश कुमार सिंह जी माननीय नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्य जी व वरिष्ठ बीजेपी नेता समाजसेवी माननीय ज्ञान प्रकाश सिंह जी होंगे। इस प्रतियोगिता में लगभग 30 स्कूलों के छात्र-छात्राओं के भाग लेने की उम्मीद है। सभी विजेताओं को प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा।