Type Here to Get Search Results !

जिरियाट्रिक कैम्प में 46 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

 

Jaunpur 

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र की पतहना गांव में बने राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल पर आयुष आपके द्वार के तहत जिरियाट्रिक कैम्प निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 46 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे नि:शुल्क दवा वितरित की गई। 

राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय पतहना पर आयोजित आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करंज कला प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख सुनील यादव मम्मन द्वारा जिरियाट्रिक कैम्प का उद्घाटन होम्योपैथिक के जनक डॉ. क्रिश्चन फ्रेडरिक सैमुएल हैनिमैन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया कहा की होम्योपैथी चिकित्सा विभाग में एक अलग ही क्रांति को जन्म देती है होम्योपैथिक कई ऐसे ला इलाज बीमारियों को खत्म करने में कारगर साबित हुई है। होम्योपैथिक दवा और नियमित योगासन से वृद्धावस्था में घुटनों के दर्द जैसी ला इलाज बीमारियों का आसानी से इलाज हो सकता है। रोग मुक्त और स्वस्थ जीवन शैली के लिए होम्योपैथिक पद्धति बहुत ही महत्वपूर्ण है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि घुटनों के दर्द मधुमेह, रक्तचाप, बवासीर वृद्धावस्था में आजकल आम बीमारी बन चुकी है अगर इन बीमारियों का रोकथाम सही समय पर ना किया जाए तो इंसान की जान भी जा सकती है होम्योपैथिक पद्धति से इन सभी बीमारियों का सफल इलाज होना सम्भव है। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर में कुल 46 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया लोगों को दवा के साथ-साथ नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श और नियमित योगासन करने के तौर तरीके को भी सिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान योग प्रशिक्षक प्रभात यादव, मधुबाला, फार्मासिस्ट महेंद्र मौर्य, जिला कार्यक्रम प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह, मंडल महामंत्री प्रशांत सिंह दीपक, अनुज सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)